फिरोजाबाद, मई 2 -- थाना जसराना क्षेत्र में फर्जी दस्तावेजों से बैनामा करने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इन्होने मृत व्यक्ति के नाम से फर्जी विक्रेता बन जमीन की बिक्री की थी। इस मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था। कोटला रोड थाना उत्तर निवासी सुनील कुमार पुत्र लक्ष्मण संह ने थाना जसराना में शिकायत दर्ज कराई थी कि एक मृत व्यक्ति के नाम से फर्जी विक्रेता बनकर उसकी जमीन का बैनामा कर दिया है। इस मामले में थाने में मुकदमा दर्ज न होने पर उसने न्यायालय की शरण ली। इसमें कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी बैनामा का मुकदमा 29 जनवरी 2025 को दर्ज किया। एसपी देहात के निर्देशन में पुलिस टीम पूरे मामले की जांच में जुट गई। विवेचना में मोहर सिह पुत्र कप्तान सिह निवासी रसूलपुर थाना मक्खनपुर तथ...