महाराजगंज, सितम्बर 15 -- निचलौल। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले की पुलिस रविवार को एक विवाहिता की हुई मौत के मामले में पूछताछ के लिए निचलौल क्षेत्र में पहुंची। निचलौल क्षेत्र के ग्राम शीतलापुर निवासी एक शख्स की बेटी की पहली शादी कहीं हुई थी, वहां से तलाक होने के बाद दूसरी शादी कुशीनगर जिले के खड्डा थानाक्षेत्र में हुई थी। विवाहिता खड्डा निवासी पति उसे अपने साथ महाराष्ट्र लेकर रहता था और कोई काम करता था। दूसरी शादी के पहले से ही वह गर्भवती थी। इस बीच उसकी महाराष्ट्र में ही मौत हो गई। इस मामले में विवाहिता के माता पिता का बयान लेने महाराष्ट्र पुलिस निचलौल आई और बयान लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...