जौनपुर, मार्च 24 -- चंदवक, हिंदुस्तान संवादलेवरूवा गांव निवासी लाइनमैन अजीत सिंह की करंट की चपेट में आने से मौत के बाद परिजनों ने रविवार की सुबह ही बजरंगनगर (दिशापुर) विद्युत उपकेंद्र को घेर लिया। कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने भी परिजनों के साथ नारेबाजी की और मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने और संविदा पर नौकरी दिलाने की मांग की। उधर, उपकेंद्र के एसएसओ को कार्यमुक्त कर दिया गया। शनिवार को अइलिया में फाल्ट ठीक करने के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से अजीत की मौत हुई थी। घेराव के दौरान शांति पूर्ण तरीके से प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ जमकर आलोचना की। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष चंदन कुमार राय व सरकी चौकी प्रभारी मयफोर्स पहुंच गए और प्रदर्शनकारियों को धारा 144 लगने की बात कह भीड़ न लगाने...