सीवान, सितम्बर 30 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भादा खुर्द एफसीआई गोदाम के समीप सोमवार को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी। मृत युवक थाना क्षेत्र के चकरा निवासी श्रीकृष्ण सिंह के 18 वर्षीय पुत्र मोहित कुमार है। घटना के बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। बताया गया है कि बाइक पर सवार होकर मोहित कुमार सड़क पर जा रहे थे तभी अचानक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। जैसे ही इस घटना की जानकारी परिजन को हुई की इनपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और सभी का रो-रोकर बुरा है। मिली जानकारी के अनुसार इस घटना के बाद चालक अपना वाहन ल...