किशनगंज, अगस्त 2 -- किशनगंज। शुक्रवार को ठाकुरगंज के वी केयर फॉर ठाकुरगंज के संस्थापक डॉ. आशिफ सईद ने दिघलबैंक के पदमपुर पंचायत निवासी मृतक सब्बीर आलम के परिजनों से मिले। दुखद घटना पर उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त की तथा दुख की इस घड़ी में उन्होंने पीड़ित परिवार के लोगों को हिम्मत बंधाया। वी केयर फॉर ठाकुरगंज के संस्थापक डॉ. आशिफ सईद ने पीड़ित परिवार को बड़ी मदद का भरोसा दिलाया। डॉ. आशिफ सईद ने मृतक युवक शब्बीर अहमद के 4 बच्चों के शिक्षा दिलाने का पूरा जिम्मा उठाने की बात कही। डॉ. आशिफ सईद की इस मानवीय मदद से पीड़ित परिवार ने काफी सराहना की और कहा कि दुख की इस घड़ी में ये मदद इंसानियत की सेवा है। पीड़ित परिवार की मदद की चर्चा भी हो रही है। डॉ. आशिफ सईद ने कहा कि यह घटना पूरे इलाके में आक्रोश और शोक का विषय बनी हुई है। प्रशासन द्वारा मामले की जांच ...