हाजीपुर, सितम्बर 23 -- हाजीपुर। नि.सं. आज लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान सोमवार को हाजीपुर नगर के मड़ई रोड के दिवंगत सूरज कुमार के परिजनों से मिलकर संवेदना जताई। मालूम हो कि तीन-चार दिनों पूर्व जलजमाव में विद्युत स्पर्शाघात के कारण सूरज भागवती कॉलोनी में मृत्यु हो गई थी। वहीं अम्बेडकर नगर निवासी पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे महेंद्र पासवान के आकस्मिक निधन के उपरांत शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट की। उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर जिला प्रभारी अशरफ अंसारी, पार्टी के वरिष्ठ नेता अवधेश सिंह, प्रदेश महासचिव राजकुमार पासवान, हरिहर पासवान, मिडिया प्रभारी, संतोष शर्मा, पवन राज, अवधेश पासवान, गुड्डू पासवान, इंदल पासवान, सुरेंद्र चौधरी, मनोज पासवान, अनिल पासव...