पलामू, फरवरी 25 -- हरिहरगंज, प्रतिनिधि। पिपरा थाना क्षेत्र के पिपरा बाजार निवासी हिमांशु गुप्ता की सड़क हादसे में मौत के बाद क्रशर प्लांट संचालकों ने सोमवार की देर शाम उनके पिता सुदर्शन गुप्ता को पांच लाख रुपए का सहयोग किया। इस मौके पर बीडीओ विनय कुमार, सीओ जितेन्द्र कुमार एवं थाना प्रभारी विमल कुमार भी मौजूद रहे। क्रशर प्लांट संचालक प्रिंस प्रताप सिंह ने बताया कि युवक की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। हादसे में गंभीर रूप से घायल मृतक की चचेरी बहन अदिति कुमारी के बेहतर इलाज के लिए भी हर संभव मदद किया जाएगा। मालूम हो कि पिछले 21 फरवरी को हिमांशु बाइक से चचेरी बहन अदिति को इंटर की परीक्षा दिलवाकर हुसैनाबाद से घर लौट रहा था। इसी दौरान तेंदुई मोड़ के समीप हाईवा की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी थी। गंभीर रूप से घायल अदिति का अभी इलाज...