बलिया, सितम्बर 11 -- नगरा, हिन्दुस्तान संवाद। कुछ दिनों पहले फांसी लगाकर आत्महत्या करने के आरोपी अंकुर सिंह के साथ ही उसके पिता ललित सिंह और एक अन्य के खिलाफ घर में घुसकर हमला तथा एससी-एसटी के तहत पुलिस ने केस दर्ज किया है। कोर्ट के आदेश पर मुकदमा करने के साथ ही पुलिस छानबीन में जुटी है। वीरचंद्रहा निवासी रानी पत्नी उमेश कन्नौजिया ने कोर्ट में अर्जी दी थी। आरोप लगाया था कि 26 दिसम्बर 2024 को घर के सामने खाली जमीन पर पुआल रखने के विवाद में अंकुर सिंह उर्फ गोलू, उसके पिता ललित सिंह और मनीष सिंह उर्फ राणा ने मारपीट की तथा जातिसूचक शब्द कहे। कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए पुलिस को केस दर्ज कर जांच करने का आदेश दिया। इस मामले में अंकुर की तहरीर पर पुलिस ने 26 दिसम्बर 2024 को ही रानी के पति उमेश तथा मुकेश कनौजिया के खिलाफ मारपीट का मुकदमा...