गढ़वा, मई 5 -- केतार। प्रखंड के चेचरिया गांव के 20 वर्षीय युवक जितेंद्र सिंह और 17 वर्षीय हसनैन अंसारी के परिजनों से विधायक अनंत प्रताप देव मिले। दोनों की मौत अलग-अलग दुर्घटनाओं में पिछले दिनों हो गई थी। सूचना पर रविवार को विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा ने मृतकों के परिजनों से मिल कर गहरा शोक व्यक्त करते हुए परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया। मौके पर दोनों गांवों के जेएमएम कार्यकर्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...