बक्सर, मई 24 -- 9 नामजद डुमरांव अंचल क्षेत्र के सोवां गांव से जुड़ा हुआ है मामला कुल 09 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया गया है प्राथमिकी कृष्णाब्रह्म, निज प्रतिनिधि। डुमरांव अंचल के सोवां गांव में 57 साल पहले मर चुकी एक महिला के नाम पर फर्जी रजिस्ट्री कराने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि ढेका गांव के कुल नौ लोगों ने सन् 1967 में मर चुकी एक महिला के नाम पर दो फर्जी महिलाओं को आगे कर जमीन रजिस्ट्री करा लिया है। महत्वपूर्ण है कि मामला तूल पकड़ने के बाद आरोपियों ने तीन महीने बाद दोनों महिलाओं को खड़ा कर कैंसल भी करा लिया। मामले को लेकर स्थानीय थाना में कुल 09 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव निवासी दिवाकर मिश्रा द्वारा बक्सर कोर्ट में एक अभियोग पत्र दायर किया गया है, जिसमें कहा गया है क...