काशीपुर, सितम्बर 16 -- काशीपुर संवाददाता। मृतका के नाम पंजीकृत कार को फर्जी तरीके से अपने नाम कराने के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। ग्राम जुड़का नंबर 1 कुंडेश्वरी निवासी मनदीप कौर पत्नी हरपाल सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। बताया कि उसकी बहन पवनदीप कौर का विवाह वर्ष 2020 में कुलविंदर सिंह निवासी गांधीनगर से हुआ था। विवाह में उपहार स्वरूप उसे मारुति अल्टो कार दी गई थी। करीब एक वर्ष बाद तलाक होने पर पवनदीप मायके में रहने लगी थी। मार्च 2023 में पवनदीप ने उक्त कार तीन लाख रुपए में गंगापुर गोसाई निवासी जशनदीप सिंह को बेच दी थी, लेकिन उसके जीवित रहते वाहन का नामांतरण नहीं करवाया गया था। जनवरी 2024 में पवनदीप का बीमारी से निधन हो गया। आरोप है कि पवनदीप की मृत्यु के बाद जशनदीप ने धोखा...