बस्ती, नवम्बर 24 -- हर्रैया। थानाक्षेत्र के बाईपास हाईवे पर नगर पंचायत कार्यालय के सामने शनिवार आधी रात के करीब तेज रफ्तार से अयोध्या से बस्ती की ओर जा रही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। यह हादस हाईवे पर मृत्यु पड़े मवेशी से टकराने के बाद हुआ। अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ी कार ने लाइट पोल को तोड़ दिया। हालांकि कार में सवार सभी यात्री बाल बाल बच गए। मौके पर पहुंचे एनएचएआई कर्मियों ने कार को किनारे कराया। थोड़ी देर बाद कार चालक गाड़ी लेकर रवाना हो गया। -- बाइकों की सीधी टक्कर में युवक घायल, हालत गंभीर पैकोलिया। बभनान-हरैया मार्ग पर बैरिहवा तिराहे के पास आमने-सामने दो मोटरसाइकिलों के टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मूलरूप से पड़ियाडीह निवासी राज पुत्र राजेश बचपन से ही ननिहाल इटवा गांव में रहता है। रविवार को सुबह करीब दस...