प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 10 -- अंतू। नगर पंचायत स्थित कान्हा गोशाला में मृत गोवंश का शव जिंदा गोवंशों के बीच पड़ा होने का वीडियो गुरुवार को स्थानीय व्हाट्सअप ग्रुपों पर वायरल होने लगा। इसमें कहा गया है कि स्थानीय नगरवासी गोशाला के जिम्मेदारों की इस लापरवाही से नाराज हैं। इस बाबत ईओ राकेश कुमार सरोज ने बताया कि गोशाला में किसी गोवंश की मौत नहीं हुई है। जिस गोवंश की वीडियो बनाई गई है वह बीमार है। उसे अस्वस्थ गोवंशों के लिए बनाए गए घेरे में अन्य बीमार गोवंशों के साथ रखा गया है। गुरुवार सुबह चिकित्सक गोशाला आए थे और उन्होंने सभी चार गोवंशों का इलाज किया है। वायरल वीडियो किसी कर्मचारी की खुन्नस के चलते वायरल किया गया है। हालांकि हिन्दुस्तान ऐसे किसी ऐसे वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...