बुलंदशहर, दिसम्बर 18 -- गुरुवार को एसडीएम दीपक कुमार पाल द्वारा बूथ संख्या 273 (गफूरगढ़ी) एवं 317 (सरायघासी) के बीएलओ द्वारा मृत दर्शाए गए मतदाताओं के सत्यापन के लिए एक खुली बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित क्षेत्रों के संभ्रांत नागरिकों के साथ-साथ विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।बैठक के दौरान एसडीएम दीपक कुमार पाल ने मृत मतदाताओं की सूची पढ़कर सुनाई और उपस्थित लोगों से यह पुष्टि कराई कि सूची में दर्ज व्यक्ति वास्तव में मृत हैं या नहीं। इस पर मौजूद सभी लोगों ने सर्वसम्मति से बताया कि संबंधित व्यक्ति वास्तव में मृत हैं।एसडीएम ने बताया कि मतदाता सूची को शुद्ध एवं पारदर्शी बनाए रखने के उद्देश्य से यह सत्यापन प्रक्रिया अपनाई जा रही है, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की त्रुटि न रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...