गया, सितम्बर 8 -- अनुमंडल कार्यालय में सोमवार को मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 में प्राप्त दावा, आपत्तियों के निराकरण को लेकर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रखंड अध्यक्ष एवं सचिव के साथ बैठक निर्वाचित पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी ने बैठक की। बैठक में सभी राजनीतिक दलों को प्राप्त दावा आपत्तियों से संबंधित अब तक की गई कार्रवाई से अवगत कराया गया। सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध किया गया कि यदि कुछ ऐसे व्यक्ति हैं जिनका नाम मतदाता सूची में छूट गया है, उनका नाम दर्ज करने के लिए विहित प्रपत्र में आवेदन संबंधित सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को उपलब्ध कराये। ताकि समय से उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज किया जा सके। मतदाता सूची में दर्ज मृत मतदाताओं का नाम विलोपित करने के लिए बीएलओ को सहयोग करने का अनुरोध किया गया।राजनीतिक दलों के प्रखंड ...