दुमका, नवम्बर 18 -- शिकारीपाड़ा। शिकारीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत मनरेगा योजना में अनियमिता थमने का नाम नहीं ले रही है। शिवतल्ला में मृत मजदूर के नाम से अवैध निकासी के बाद पलासी में बगैर भूमि के लाभुक का नाम जोड़ कर मनरेगा के अंतर्गत टीसीबी कटिंग के नाम पर राशि की अवैध निकासी कर ली गई है। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि पलासी में पोरेश हेमब्रम, टूयला हेंब्रम की भूमि पर टीसीबी कटिंग की गई है इसी भूमि पर योजना स्थल पर लगे बोर्ड में लालबाबू अंसारी के नाम से भी टीसीबी के कटिंग योजना के नाम पर राशि निकासी कर ली गई है जबकि ग्रामीणों का कहना है कि योजना स्थल पर लगे बोर्ड के दूर-दूर तक किसी भी लाल बाबू अंसारी नामक व्यक्ति की भूमि नहीं है ना ही उक्त व्यक्ति का किसी भी निर्माण इस योजना स्थल के आसपास की गई है। बिजोलिया रोजगार सेवक एवं पंचायत कर्मी के अलावे प...