बोकारो, अगस्त 4 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। डीवीसी सीटीपीएस में कार्य के दौरान तबीयत बिगड़ने से बीते 14 जुलाई को मृत पीई एरेक्टर्स कंपनी के मजदूर गाजीपुर निवासी गोपाल जायसवाल की पत्नी को कंपनी ने 3 लाख मुआवजा तथा एक पुत्र को स्थाई नौकरी देने की बात कही है। बीते रविवार को आपने अपने लोकप्रिय अखबार दैनिक हिन्दुस्तान ने पीड़ित परिवार की परेशानी से संबंधित समाचार प्रकाशित की थी। साथ ही सांसद सीपी चौधरी ने भी इस मामले पर डीवीसी प्रबंधन को निर्देश दिया था। जिसके बाद सीटीपीएस प्रबंधन, भेल और संबंधित ठेका कंपनी ने संज्ञान लिया और हरकत में आई। सीटीपीएस के निदेशक भवन में इस मुद्दे पर रविवार को समझौता वार्ता की गई। पीई एरेक्टर्स के साइट इंचार्ज मंडल ने 10 दिनों के अंदर मुआवजा के तौर पर एक मुश्त तीन लाख तथा दूसरे पुत्र को कंपनी में स्थाई नौकरी देने की बा...