गिरडीह, सितम्बर 14 -- गावां। गावां प्रखंड के 26 वर्षीय प्रवासी मजदूर बालो राम की डेंगू से मौत के बाद शनिवार को पूर्व विधायक राजकुमार यादव उनके घर पहुंचे और शोक संतप्त परिजनों को ढाढस बंधाया। उन्होंने अपने स्तर से आर्थिक मदद भी की और सरकारी सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया। बता दें कि गावां निवासी बालो राम सूरत में मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। बुधवार को डेंगू की चपेट में आने से इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। शुक्रवार को शव गांव लाया गया और शनिवार को अंतिम संस्कार संपन्न हुआ। इसी दिन पूर्व विधायक उनके घर पहुंचे। राजकुमार यादव ने कहा कि यह इलाका पिछड़ा है और यहां की बड़ी आबादी रोजगार की तलाश में महानगरों की ओर पलायन करती है। कई बार वे हादसों और बीमारियों का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में प्रवासी मजदूर की मौत परिवार को तोड़कर रख देती है।...