मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 3 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। ऑल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर (ऐटक) के राज्य अध्यक्ष नरेश राम के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम कांटी थाना के मैसाहां गांव के मृत सुनील पासवान और मोतीपुर स्थित कुशाही के चुन्नु पासवान के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी और ढांढ़स बढ़ाया। अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि कांटी स्थित एनटीपीसी और मोतीपुर के मुरारपुर स्थित इथेनॉल फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों की कमी से मजदूरों की मौत हुई है। उन्होंने प्रशासन और कंपनियों से मृतक परिवार के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की। मौके पर शिवबालक कुमार, राजेश पासवान और सहदेव पासवान, रामसेवक पासवान आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...