फतेहपुर, अप्रैल 20 -- फतेहपुर। मृत भाई की पहचान पर 26 साल तक सहकारिता विभाग में नौकरी करने वाले आरोपी पर मुकदमें के बाद शिकंजा कस रहा है। पुलिस फिलहाल मामले की गहनता से जांच कर रही है। हालांकि ग्रामीणों में चर्चा है लचर सिस्टम के चलते जो पूरी नौकरी कर रिटायर हुआ हो उस पर ठोस कार्रवाई संभव नहीं लग रही है। बकेवर थाना के डारी खुर्द निवासी रामविलास शुक्ला के सात बेटे हैं। दूसरे नंबर के बेटे दिनेश कुमार शुक्ला दिल्ली के शीलमपुर में सरकारी विद्यालय में शिक्षक के पद पर साल 1993 में तैनात थे। शिक्षक की नौकरी के दौरान ही अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की लोअर सब आर्डिनेटर की परीक्षा पास की थी। उनका चयन एडीओ कापरेटिव के पद पर हुआ था। लेकिन एडीओ कापरेटिव के पद पर ज्वाइन करने से पहले ही 26 अप्रैल 1997 को उनकी मौत हो गई। इसके बाद मृतक आश्रित में पत्नी अनसुइया ...