हापुड़, दिसम्बर 19 -- कोतवाली क्षेत्र में जहरीले पदार्थ से युवक की मौत के मामले में परिजनों ने युवक की प्रेमिका पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए हैं। वहीं अस्पताल परिसर में मृत युवक की मां द्वारा उसकी प्रेमिका को चप्पलों से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं और मामला सुर्खियों में बना हुआ है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को गढ़ नगर के एक मोहल्ले में रहने वाले युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया। हापुड़ के गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गए और वहां माहौल तनावपूर्ण हो गया। इसी दौरान अस्पताल ...