कौशाम्बी, अप्रैल 30 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद संदीपन घाट के मोहनापुर में हुए हादसे में दो बालकों की मौत पर तहसील प्रशासन ने परिजनों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा दिया है। मुआवजे की रकम देर रात खाते में ट्रांसफर कर दी गई है। संदीपनघाट के मोहनापुर गांव में मंगलवार की शाम तरबूज खाने के लिए गंगा किनारे गए श्रेयांश और सनोज की डूबने से मौत हो गई थी। हादसे की खबर मिलते ही एसडीएम चायल आकाश सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लेखपाल गजेंद्र सिंह को मौके पर भेजा। लेखपाल ने पूरे मामले की रिपोर्ट दी। इसके बाद एसडीएम ने तहसीलदार को पीड़ित परिजनों को मुआवजा देने की कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया। एसडीएम व तहसीलदार ने मंगलवार की रात जांच रिपोर्ट आने के बाद परिजनों को चार-चार लाख मुआवजे की रकम खाते में ट्रांसफर कर दी। एसडीएम ने बताया कि घटना दु:खद ...