धनबाद, जनवरी 12 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा स्थित राज नर्सिंग होम में प्रसूता के ऑपरेशन के बाद मृत बच्चा पैदा होने पर महिला के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। अफरा-तफरी के बीच आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा करते हुए नर्सिंग होम प्रबंधन के साथ हाथा पाई की। इधर प्रसूता के भाई उत्तम कुमार ठाकुर ने नर्सिंग होम संचालक व ऑपरेशन करने वाली चिकित्सक के खिलाफ स्थानीय बाघमारा पुलिस को लिखित शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की है। लिखित शिकायत के आलोक में पुलिस ने राज नर्सिंग होम के संचालक धर्मवीर प्रसाद सिंह उर्फ बच्चू प्रसाद सिंह एवं डॉ विनिता सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है। नवजात के शव को पुलिस ने पंचनामा के उपरांत रविवार को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेजा दिया है। बता दें कि प्रसूता सरिता देवी रोहतास (बिहार) के रहने वाले राहु...