धनबाद, जुलाई 13 -- तोपचांची, प्रतिनिधि। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के कुसुमकसा रेलवे स्टेशन के पास 10 जून को ट्रेन की चपेट में आकर जान गंवाने वाले दो प्रवासी मजदूरों के परिजनों को शनिवार को विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने एक-एक लाख रुपए की सहायता राशि दी। मृतक डिल्लू राय की मां पुनकी देवी और कृष्णा राय की मां राधिका देवी को चेक सौंपा गया। विधायक मथुरा महतो ने प्रवासी मजदूरों से श्रमदान पोर्टल पर निबंधन कराने की अपील की, ताकि वे राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके। मौके पर मदन महतो, मनोज महतो, विकास महतो, आनंद महतो, अर्जुन महतो सहित श्रम विभाग के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...