लोहरदगा, नवम्बर 4 -- लोहरदगा, संवाददाता। सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक मंगलवार को समाहरणालय में उपायुक्त डॉ ताराचंद की अध्यक्षता में आयोजित हुई।इसमें मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना अंतर्गत होल्ड किये गये अकाउंट, सीएससी द्वारा गलत एंट्री वाले अकाउंट और डीबीटी लिंक नहीं वाले अकाउंट का सत्यापन, डीबीटी लिंक व अन्य आवश्यक सुधार का कार्य आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में कराने का निर्देश सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा को दिया गया। साथ ही, केंद्र प्रायोजित पेंशन योजनाओं में छूटे हुए पेंशनधारकों का डिजिटल लाईफ सर्टिफिकेट भी बनाने को कहा। जिन पेंशनधारकों की मृत्यु हो चुकी है उनका ब्यौरा सभी प्रखण्डों से प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।बैठक में सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत संचालित योजनाओं में भुगतान की स्थिति की स...