हजारीबाग, जुलाई 24 -- हजारीबाग हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मंगलवार को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद और पूर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट की संयुक्त टीम एस पी हजारीबाग से मुलाकात किया। उन्होने एसपी को मिलकर बताया की पूर्व सैनिक अर्जुन सिंह की हत्या की गई है, ना की डूबने से उनकी मृत्यु हुई है । हम लोगों ने उनको विस्तार में जानकारी दिया की वर्ष 2019 में उनके बेटा की हत्या की गई जिसमें दो नामजद व्यक्तियों पर प्राथमिकी किया गया था। इस साल 15 जुलाई को पूर्व सैनिक अर्जुन सिंह की हत्या हो जाती है। इसकी जांच गहन से की जाए या सीबीआई से करवाया जाए । जो भी दोषी हो उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...