पटना, सितम्बर 24 -- मृत पुलिसकर्मियों के परिजनों को कुल 10 करोड़ रुपये का चेक दिये गए। पुलिस मुख्यालय में बुधवार को आयोजित समारोह में डीजीपी विनय कुमार ने चेक सौंपा। यह राशि बैंक ऑफ बड़ौदा वेतन पैकेज के तहत आने वाले बीमा पैकेज से दी गई। पुलिस मुख्यालय के मुताबिक, दो महिला समेत चार पुलिसकर्मियों की दुर्घटना में मृत्यु होने पर प्रत्येक के आश्रित को 1.70-1.70 करोड़ रुपये का चेक दिया गया है। इस दौरान डीजीपी विनय कुमार ने कठिन परिस्थितियों में पुलिसकर्मियों के सहयोग के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रयासों की सराहना की। बैंक ऑफ बड़ौदा के जोनल हेड सुब्रत कुमार स्वैन ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी पुलिसकर्मियों और बिहार सरकार के उन सभी कर्मियों के लिए उच्चस्तरीय कल्याण योजनाएं जारी रहेंगी, जो अपना वेतन बैंक ऑफ बड़ौदा के माध्यम से प्राप्त करते हैं। वे...