वरिष्ठ संवाददाता, जनवरी 13 -- यूपी के गोरखपुर के कान्हा उपवन में सोमवार को कई गोवंश की मौत का वीडियो वायरल होने से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। हालांकि 'लाइव हिन्दुस्तान' वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो की जानकारी मिलने के तत्काल बाद प्रशासन से लेकर नगर निगम के अधिकारी कान्हा उपवन की तरफ दौड़ पड़े। निगम के अधिकारी वीडियो की सत्यता की जांच में जुटे हुए हैं। सोमवार को करीब दो बजे के बाद वायरल हुए वीडियो को महेवा स्थित कान्हा उपवन का बताया जा रहा है। जिसमें 10 से अधिक गायें मृत अवस्था में दिख रही हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हुआ वीडियो चंद मिनटों बाद ही नगर निगम के अधिकारियों तक पहुंच गया। उस दौरान नगर आयुक्त नगर निगम में बोर्ड बैठक में व्यस्त थे। सूचना के बाद आनन-फानन में नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल, ...