बेगुसराय, नवम्बर 13 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़पुरा में गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे एक नवजात और प्रसूता की मौत का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान कोरैय वार्ड 09 निवासी मो. हसबुल की 35 वर्षीया पत्नी गुलशन खातून के रूप में हुई। मृतका के पति के बड़े भाई मो. रूस्तम ने बताया कि नार्मल डिलीवरी होने के बाद सब कुछ ठीक था। लेकिन, नवजात के मृत होने की खबर प्रसूता को परिजन के द्वारा दी गई। उसके बाद प्रसूता बोली आब हमहु न बचबो ....और उसके तुरंत बाद महिला के मुंह और नाक से झाग आया और उसकी मौत हो गई। वहीं, उक्त महिला को डिलीवरी के लिए पीएचसी लाने वाली आशा बहू आशा कुमारी ने बताया कि डिलीवरी के बाद सब कुछ सही था। नवजात सुस्त लग रहा था तो उसको तुरंत ऑक्सीजन लगाया गया लेकिन डॉक्टर ने बताया कि वह मृत ही जन्म लिया था। प्रसूता ...