लखनऊ, जनवरी 14 -- गुडंबा के कपासी गांव में दिव्यांग मनोज की संदिग्ध हालात में करीब दो माह पूर्व हुई मौत मामले में परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि पुलिस ने हत्या के मामले को आत्महत्या में बदल कर सिर्फ एक महिला आरोपी को जेल भेजा है। अन्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। परिजनों ने मामले को हत्या में फिर से बदले जाने की मांग करते हुए सीएम सहित अन्य आला अफसरों से मांग की है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि जांच पड़ताल के बाद साक्ष्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की गई। थाना क्षेत्र के कपासी गांव निवासी मनोज का शव 11 नवंबर 25 को संदिग्ध हालात में गांव के बाहर पेड़ से फंदे पर लटका मिला था। इस मामले में मृतक के पिता ने गांव की ही महिला लक्ष्मी सहित उसके परिवार के पांच लोगों को नामजद कर हत्या का आरोप लगाया था। पीड़ित पक्ष के म...