आरा, जनवरी 31 -- बड़हरा, संवाद सूत्र । प्रखंड के बखोरापुर गांव निवासी समाजसेवी सह भाजपा नेता अजय कुमार सिंह ने प्रसव के दौरान जान गंवाने वाली दलित महिला के परिवार की मदद की है। बड़हरा विधानसभा क्षेत्र की खेसरहिया पंचायत अंतर्गत डुमरिया गांव निवासी रूबी देवी की मौत प्रसव के दौरान बच्ची जनने के बाद हो गई थी। जानकारी मिलने पर उन्होंने पीड़ित परिवार के बीच अपनी टीम को भेजा। पीड़ित परिवार को टीम ने 10 हजार रुपए का राशन के अलावा नगद 2000 रुपए की आर्थिक मदद भी की। मृतका के ससुर रामचंद्र पासवान ने आभार जताया। अजय कुमार सिंह ने बताया कि आगे भी पीड़ित परिवार को किसी मदद की जरूरत पड़ेगी तो हमेशा साथ खड़ा हूं। टीम में टिंकू सिंह, दीपक सिंह, यशवंत सिंह, नीरज सिंह भी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...