प्रयागराज, जुलाई 28 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। न्यायालय के आदेश पर कीडगंज थाने की पुलिस ने मृत डॉ आरके अग्रवाल के खिलाफ फर्जीवाड़े का नामजद मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि एक साल पहले कोरांव की एक महिला का बिना ऑपरेशन किए ही 62 हजार रुपये वसूल लिया गया था। पीड़िता के पुत्र की शिकायत पर उस वक्त पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। एसीजेएम कोर्ट के आदेश पर रविवार को एफआईआर दर्ज की गई। कोरांव के देवघाट निवासी धन प्रताप सिंह की तहरीर के अनुसार अगस्त 2024 को उनकी मां सुशीला देवी की तबीयत खराब होने पर शारदा अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉ आरके अग्रवाल ने बच्चेदानी के ऑपरेशन करने की बात कही। ऑपरेशन के बाद दस दिन तक अस्पताल में रखा गया। कुल 61,960 रुपये जमा कराने के बाद छुट्टी दी गई लेकिन, तीन दिन बाद फिर से तबीयत बिगड़ी, तो डॉक्टर से शिकायत की...