सोनभद्र, मई 27 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिला पंचायत बोर्ड की मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में बैठक हुई। इस दौरान काफी गहमा गहमी रही। मृत ठेकेदार का भुगतान न होने पर सांसद भड़क गए। वहीं पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को सदस्यों के विरोध का सामना करना पड़ा। वहीं सदस्यों ने सड़क और स्वास्थ्य का मुद्दा उठाया। जिला पंचायत की मंगलवार को हुई बैठक में सांसद छोटेलाल खरवार उस समय भड़क गए जब मृत ठेकेदार विजय सिंह पटेल का भुगतान न होने की बात सामने आई। जिला पंचायत सदस्य मोहन कुशवाहा का कहना था कि एक ठेकेदार की मृत्यु हो चुकी है, लेकिन उनका बकाया भुगतान पीडब्ल्यूडी के अधिकारी नहीं कर रहे हैं। इस पर सांसद छोटेलाल खरवार ने एक्सिएन को फटकार लगाते हुए जल्द ही भुगतान करने की बात कही। वहीं सांसद ने अपर मुख्य सचिव पंचायती राज उत्तर प्रदेश शासन को पत्र भेजकर जिला ...