धनबाद, जुलाई 21 -- सिजुआ। टाटा सिजुआ कोलियरी के ठेका कर्मी अनिल कलवा की बीते दिनों हुई मौत पर कर्मियों में शोक व्याप्त है। स्व. अनिल कलवा के सहकर्मी, अन्य ठेका कर्मी व ठेकेदारों ने परिजनों का आर्थिक सहयोग किया। टाटा सिजुआ कोलियरी का एकमात्र ट्रेड यूनियन इंटक से जुड़े असंगठित मजदूर संघ के पदाधिकारी व ठेका कर्मियों ने मृत अनिल के घर पहुंचकर रविवार को उनकी पत्नी को नगद राशि सौंपा। इन्हे विभिन्न स्रोतों से इकट्ठा कर एक लाख रूपया दिया गया। टाटा सिजुआ 12 नंबर निवासी ठेका कर्मी अनिल की मौत घर पर हो गई थी। मृतक के दो छोटे छोटे बच्चे हैं। संघ के अध्यक्ष श्रृष्टिधर महतो व सचिव राजू महतो ने कहा कि सारे ठेका कर्मियों के दुःख व सुख में हमेशा सहयोग के लिये यूनियन तैयार रहती है। मौके पर सृष्टिधर महतो, राजू महतो, प्रेम रजक, सुभाष तुरी, मनिलाल महतो, राजेश...