धनबाद, अक्टूबर 9 -- महुदा, प्रतिनिधि। पिछले दिनों बोकारो स्टील प्लांट में काम के दौरान झुलसे ठेका कर्मी महुदा के भक्तुडीह निवासी ओम प्रकाश मोहली (45) की मौत मंगलवार को इलाज के क्रम में बोकारो जनरल अस्पताल में हो गई। पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को मृतक का शव उसके घर पहुंचा। शव के घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। घर के लोगों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। बुधवार को ही मृतक का अंतिम संस्कार तेलमच्चो स्थित दामोदर नदी तट पर कर दिया गया। ठेकाकर्मी की मौत के बाद प्रबंधन से हुई वार्ता में मृतक की पत्नी आशा देवी को बोकारो स्टील प्लांट में स्थायी नियोजन तथा तीन लाख पचास हजार रुपए नगद मुआवजा दिया गया। घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि 28 सितंबर को काम के दौरान ओम प्रकाश मोहली सहित तीन ठेका कर्मी झुलस गए थे। तीनों का इलाज बोकारो जनरल अस्पताल...