मुंगेर, नवम्बर 24 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। आदर्श थाना जमालपुर के दौलतपुर रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में कुआं में गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। घटना रविवार की देर रात्रि में उस समय हुई, जब मजदूर एक मृत जानवर को जंगल-झाड़ में फेंकने गया था। मृतक ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के खटीक टोला, आशिकपुर निवासी 40 वर्षीय संतलाल पासवान था। सुबह घटना की सूचना मिलते ही दौलतपुर कॉलोनी और आशिकपुर में सनसनी फैल गयी। लोग सुबह कुंए के पास पहुंच गये। मौके पर पहुंची जमालपुर पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया है। मृतक का छोटा पुत्र शिवम कुमार ने बताया कि पिताजी मजदूरी करते थे। रविवार को एक गाय का बछड़ा की मौत के बाद उसे ठिकाने लगाने का काम मिला था। पिताजी ने मुझे साथ लेकर मृत मवेशी को लेकर दौलतपुर रेलवे कॉलोनी में रात्रि करीब 11...