बरेली, नवम्बर 13 -- बरेली, विधि संवाददाता। बलवा मारपीट के मामले में मृत व्यक्ति के नाम से जमानत लेने के चर्चित मामले में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने को कोर्ट में अर्जी दायर की गयी है। कोर्ट ने सुनवाई को अब 19 नवंबर की तारीख नियत की है। रोहिली टोला निवासी शारिक अब्बासी ने कोर्ट में अर्जी दी है। आरोप है कि थाना बारादरी में आरोपियों के खिलाफ बलवा मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपपत्र दाखिल होने के बाद आरोपियों ने 23 अक्टूबर 2024 को कोर्ट में सरेंडर करके जमानत कराई थी। एक आरोपी ने मदीना मस्जिद के पास रहने वाले अनीस अहमद को जमानती बनाया था। जबकि इस जमानती की मृत्यु 27 जून 2023 को हो चुकी थी। शिकायत के बाद कार्यवाही ना होने पर शारिक अब्बासी ने एफआईआर दर्ज कराने को अब कोर्ट में अर्जी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...