जहानाबाद, अप्रैल 30 -- मेहंदीया, एक संवाददाता। प्रखण्ड के जदयू नेता नाथ खरसा ग्राम निवासी दिवंगत जितेंद्र शर्मा जीतन के परिजनों को जदयू पार्टी द्वारा पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। बुधवार को मृतक जितेंद्र शर्मा के ग्राम नाथ खरसा पहुँचकर बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड की ओर से जदयू के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार सुनील ने पचास हजार रुपए का चेक प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समता पार्टी के स्थापना काल से ही जितेंद्र शर्मा जीतन पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता थे। वे पार्टी के एक मजबूत स्तंभ थे। पार्टी के निर्णय के साथ वह हमेशा खड़े रहते थे। प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने भी उनके निधन पर शोक जताया है। इस मौके पर चंदन पटेल, मंजू वर्मा, टूटू शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...