लातेहार, सितम्बर 24 -- लातेहार,प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय के समाहरणालय रोड, धर्मपुर निवासी सुधांशु कुमार ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर आरोप लगाया है कि उनके छोटे भाई शिवांश राय (14) जो पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय लातेहार का छात्र और राष्ट्रीय स्तर का बैडमिंटन खिलाड़ी था, उसके ही कक्षा के छात्रों की प्रताड़ना से तंग आकर 19 सितंबर 2025 की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आवेदन में उन्होंने कहा है कि मेरे भाई को उसी के कक्षा के कुछ छात्र लंबे समय से शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान कर रहे थे। करीब एक महीने पहले जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान जिला स्टेडियम में इन छात्रों ने शिवांश के साथ मारपीट की और उसका वीडियो बनाकर आपस में साझा किया। यह वीडियो फैलाकर वे उसे लगातार डराते-धमकाते और गंदी बातें कहते थे। शिवांश ने इस उत्पीड़न की शिकायत स्...