गोपालगंज, दिसम्बर 19 -- थावे, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के लछवार गांव स्थित मनोकामना बाबा के पास गोपालगंज-मीरगंज राष्ट्रीय राजमार्ग 531 पर गुरुवार की सुबह दो बसों और एक ट्रक की जबरदस्त टक्कर में एक बस चालक की मौत हो गई थी। मृतक की पहचान जादोपुर थाना क्षेत्र के सिहोरवा गांव निवासी 32 वर्षीय बबलू यादव के रूप में हुई है। घटना के बाद अब तक मृतक के परिजनों द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए कोई आवेदन नहीं दिया गया है। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से संबंधित बस और ट्रक को जब्त कर थाना परिसर में लाया गया। पुलिस ने आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली है, लेकिन प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए मृतक के परिजनों की ओर से अब तक कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। उन्होंने बताया ...