संभल, फरवरी 16 -- गांव सीडल माफी से सेवापुर पदार्थपुर को जाने वाले कच्चे मार्ग पर एक मृत गोवंश पड़ा मिला, जिसे कुत्ते नोंच रहे थे। राहगीरों ने कुत्तों को भगाया, लेकिन वे बार-बार मृत पशु को नोचने वापस आ जाते रहे। इस घटना का वीडियो भी किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया। ग्रामीणों ने मढ़न चौकी पुलिस को सूचना दी, लेकिन शाम तक गोवंश को हटाने के लिए बुलडोजर नहीं मिल पाया। पुलिस का कहना है कि बुलडोजर फिलहाल भट्टे पर ईंट निर्माण के लिए इस्तेमाल हो रहा है, जैसे ही वह खाली होगा, गोवंश को दफनाया जाएगा। स्थानीय ग्रामीणों ने चिंता जताई कि आए दिन इस क्षेत्र में मृत गोवंश पाए जा रहे हैं, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये मवेशी कहां से आ रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर ग्रामीणों और संगठनों में भारी आक्रोश व्याप्त है। लोगों ने प्रशासन से ...