कौशाम्बी, मई 22 -- विकास खंड कौशाम्बी के म्योहर गांव में दर्जनभर मृत गोवंश फेंककर अज्ञात पिकअप चालक फरार हो गया। दुर्गंध फैलने पर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बलराम सिंह से की। उन्होंने पुलिस चौकी इंचार्ज अर्का महाबीरपुर चंदन सिंह से करते हुए मृत गोवंशों को जेसीबी बुलाकर गड्ढा खोदवाकर जमीन में गड़वा दिया। सोमवार की दोपहर लगभग एक बजे पिकअप में दर्जनभर मृत गोवंशों को लादकर अज्ञात व्यक्ति म्योहर गांव के बाहर स्थित गर्गन के तालाब पर पहुंचा और फेंककर फरार हो गया। दुर्गंध फैलने पर लोगों का राह चलना और खेतों की ओर जाना मुश्किल हो गया। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बलराम सिंह से की तो उन्होंने पुलिस चौकी को तहरीर दी। इसके बाद जेसीबी मंगवाकर सभी मृत गोवंशों के अवशेष को गड्ढा खुदवाकर मिट्टी गड़वाया गया। इसके ...