संभल, जुलाई 15 -- सरकार जहां गोवंशीय पशुओं की सुरक्षा और देखभाल के लिए करोड़ों की योजनाएं चला रही है, वहीं विकासखंड पंवासा के गांव अहमदनगर थरेशा में मृत गोवंश को आवारा कुत्तों द्वारा नोंचते देख ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्राम पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान की लापरवाही को लेकर ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया। सोमवार को गांव अहमदनगर थरेशा में एक मृत गोवंशीय पशु कई घंटों तक सड़क किनारे पड़ा रहा। ग्रामीणों ने जब देखा कि आवारा कुत्ते शव को नोंच-नोंचकर खा रहे हैं, तो ग्राम पंचायत सचिव को फोन पर सूचना दी गई। लेकिन सचिव द्वारा बजट न होने की बात कहते हुए, ग्रामीणों से चंदा इकट्ठा कर जेसीबी मंगवाकर खुद ही दफनाने को कहा गया। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत सचिव गांव में कभी नहीं आते, उनका मोबाइल अक्सर स्विच ऑफ रहता है, और वह चंदौसी में ही बैठ...