बरेली, अगस्त 19 -- नवाबगंज। मृत गोवंश को ट्रैक्टर से खींचने की शिकायत एक्स पर किए जाने के बाद क्योलड़िया पुलिस ने गोशाला संचालन ग्राम प्रधान समेत दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। चार दिन पहले मधु नगला गांव की गोशाला में कई गोवंश की मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने 16 गोवंश की मौत होने का आरोप लगाया था। हालांकि एसडीएम ने दो गोवंश की मौत का दावा किया था। गोवंश की मौत के बाद उन्हें ट्रैक्टर से खींचकर गड्ढ़े में दफना दिया गया। इस घटना का वीडियो वायरल होने पर एक्स पर ट्वीट करके अधिकारियों से शिकायत की गई। इस पर क्योलड़िया थाने के एसएसआई देशराज सिंह ने गोशाला संचालक ग्राम प्रधान सुमित वर्मा और केयरटेकर विमल के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। प्रशासन की चुप्पी पर ग्रामीणों में आक्रोश मधु नगला गांव में गोवंश की मौत के मामले में ...