संभल, नवम्बर 8 -- असमोली थाना क्षेत्र के नरेठा मोहम्मदपुर गांव स्थित गोशाला में 4 नवंबर 2025 को एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें गोशाला के केयरटेकर जयपाल पुत्र गया राम निवासी मढ़न को ट्रैक्टर से गोवंश को बांधकर घसीटते हुए दफनाने के लिए बाहर ले जाते हुए देखा गया। इस घटना ने ग्रामीणों में रोष फैला दिया। बताया गया कि केयरटेकर द्वारा यह अमानवीय कृत्य ग्राम सचिव शैलेंद्र कुमार की बार-बार चेतावनी के बावजूद किया गया। ग्राम प्रधान और सचिव को बिना सूचना दिए उसने यह कार्रवाई की। ग्राम सचिव की तहरीर पर पुलिस ने जयपाल के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी जयपाल अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। थानाध्यक्ष का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...