एटा, जुलाई 28 -- सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (किसान) गुट के प्रमुख महासचिव अंशू ठाकुर नगर पंचायत की कान्हा गोशाला की स्थिति देखने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्हे गोशाला में एक गोवंश मृत पड़ा मिला। इसे देख किसान संगठन ने अधिकारियों को सूचना दी। किसान यूनियन के महासचिव ने बताया कि नगर पंचायत कर्मियों ने जेसीबी से मृत गोवंश का अंतिम संस्कार किया। इस संस्कार में कोई विधि नहीं अपनाई गई और न ही गोवंशों पर फूल, कपड़ा डाला गया। नगर पंचायत कर्मियों ने अन्य पशुओं की भांति गोवंशों को दफना दिया। भारतीय किसान यूनियन किसान ने इसकी की घोर निंदा की और प्रशासन से मांग कि अवागढ़ कान्हा गोशाला का सप्ताह में कम से कम एक दिन निरीक्षण जरूर करने की मांग की। सोमवार को प्रभारी सीवीओ डॉ. नीरज शुक्ला ने बताया कि नगर पंचायत अवागढ़ में एक गाय बीमार थी, उसका इलाज चल र...