पीलीभीत, अगस्त 14 -- पीलीभीत के मरौरी ब्लाक क्षेत्र की देवीपुरा गौशाला में गड्ढे और पानी में गोवंशों के शव उतराते एक वीडियो अचानक सोशल मीडिया पर बुधवार को वायरल हुआ। खलबली के बीच अधिकारियों ने जानकारी ली तो यह देवीपुरा गौशाला का बताया गया। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह समेत सीडीओ और एसडीएम भी मौके पर पहुंचे। प्रथम दृष्टया मामले में लापरवाही मिलने पर पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया और ग्राम प्रधान को नोटिस देकर जवाब तलब किया गया है। प्रशासनिक और पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया। तहसील सदर क्षेत्र के अंतर्गत देवीपुरा गौशाला से जुड़ा एक वीडियो अपराहन बाद वायरल हुआ था। यहां गोवंश के शव क्षत-विक्षत हालत में दिख रहे थे। इस मामले की सूचना जिला प्रशासन को दी गई। कई संगठन के पदाधिकारी भी पहुंच गए। आनन फानन में एसडीएम श्रद्धा सिंह, मुख्य ...