मुजफ्फर नगर, मई 24 -- नगर पंचायत की गौशाला में एक मृत गाय को कूड़ा उठाने वाली ट्रैक्टर ट्रोली में ले जाने के मामले में एसडीएम जयेंद्र सिंह ने गौशाला के चार कर्मचारियों को डयूटी से हटा दिया है। इसकी रिपोर्ट डीएम को भेज दी है। नगर पंचायत के पुराने कार्यालय परिसर में योगी सरकार द्वारा लाखों रुपये खर्च कर बेसहारा गौवंश के रख रखाव हेतु एक गौशाला का निर्माण कराया गया था। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर गौशाला में कूड़े से भरी ट्रैक्टर ट्रोली में एक मृत गाय को डालने का वीडियो वायरल किया गया। इसके अलावा एक सप्ताह पूर्व भी नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों द्वारा गांव ढ़ांसरी जाने वाले रास्ते के बराबर में वाल्मीकि समाज के श्मशान घाट के पास कूड़े के ढेर पर मृत गोवंश डाल दिया गया था। एसडीएम जयेंद्र सिंह ने इन मामलों में गौशाला के तीन कर्मचारियों दीपक शर्मा, ...