महाराजगंज, अगस्त 19 -- कटहरी, हिन्दुस्तान संवाद। सिसवा नगरपालिका के वार्ड नम्बर 23 शास्त्री नगर के बीजापार में सहकारी समिति पर खाद लेने गए किसान की कुछ दिन पहले मौत हो गई थी। मृत किसान रामशंकर चौरसिया के परिजनों से पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने मुलाकात की। उन्होंने परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने ढांढस बंधाया और कहा कि इस दुख की घड़ी में वे अकेले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी आपके साथ है। उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया कि वह कानूनी लड़ाई में भी वे उनके साथ रहेंगे और हर तरह की मदद मुहैया कराएंगे। कहा कि वह सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी इस घटना से अवगत कराएंगे। उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो सपा सरकार मृतका के परिजनों को 2...