काशीपुर, सितम्बर 24 -- जसपुर। बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना ने जसपुर में मृत किशोरी के घर पहुंच कर परिजनों का हाल जाना। साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। बुधवार को आयोग अध्यक्ष डा. खन्ना अपने सचिव डॉ. शिव कुमार बनवाल, एसडीएम चतर सिंह चौहान संग गांव में पहुंचीं। मृत किशोरी की मां से बातचीत की। उन्होंने परिजनों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने का भरोसा दिलाया। साथ ही पुलिस अफसरों से परिवार की सुरक्षा करने को कहा। एसडीएम से हर संभव मदद करने की बात कही। इसके बाद नगर पंचायत अध्यक्ष गायत्री देवी के पति एवं एससी आयोग अध्यक्ष के भाई प्रीतम सिंह ने अपने कार्यालय पर डॉ. खन्ना का स्वागत किया। यहां पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल,दीपक अरोरा, राजू, सोनू आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...